Akash Anand: ‘आपका आदेश सिर माथे पे..’, मायावती की कार्रवाई के बाद आकाश आनंद ने किया भावुक पोस्ट

135

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। वहीं, इसको लेकर गुरुवार को यानी आज आकाश आनंद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मायावती के लिए एक्स पर भावुक पोस्ट किया।

आकाश आनंद ने कहा- आप हमारी सर्वमान्य नेता
आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा कि मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं। करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। आकाश आनंद ने भीम मिशन और अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ने की बात कही।

बता दें कि आकाश आनंद को बीते वर्ष दिसंबर में लखनऊ में हुए पदाधिकारियों के सम्मेलन में मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि उन्होंने आकाश को यूपी और उत्तराखंड से दूर रखने का निर्णय भी लिया था। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव आने पर आकाश आनंद ने बसपा की जनसभाओं की शुरुआत नगीना से की।

Also Read: Akash Anand: मायावती ने आकाश आनंद को ‘उत्तराधिकारी’ बनाने का वापस लिया फैसला, नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से भी हटाया

जानकारों की मानें तो इस जनसभा में उन्होंने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर सीधा हमला बोला जो कि बसपा नेतृत्व को रास नहीं आया। आकाश आनंद के इस रुख का सियासी फायदा चंद्रशेखर को मिलने की संभावना जताई जाने लगी।

इसके बाद उन्होंने सीतापुर में दिए अपने भड़काऊ भाषण से पार्टी नेतृत्व को नाराज करने मे कोई कसर बाकी नहीं रखी। दरअसल, उनके भाषण की वजह से बसपा के जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी, लखीमपुर के प्रत्याशी अंशय कालरा, धौरहरा के प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी, सीतापुर के प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव पर भी मुकदमा हो गया। यह आकाश आनंद पर भारी पड़ गया और मायवती ने बिना कोई मुरव्वत किए उन्हें सारी जिम्मेदारियों से हटा दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )