थाना बल्दीराय* *जिला सुलतानपुर*

50

*सराहनीय कार्य थाना बल्दीराय सुलतानपुर दिनांक 6.10.2024*

कल दिनांक 5.10.2024 को आवेदक श्री सुखीराम थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर द्वारा स्वयं की पुत्री व श्री राधेश्याम थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर की पुत्री जो शंकराचार्य इण्टर कालेज बल्दीराय मे कक्षा 09 मे पढ़ती है पंचायत भवन बहुरावां के पास साइकिल व स्कूली बैग सहित खड़ी करके कही चले जाने व खोजबीन करने के बाद पता न चलने पर गुमशुदगी की तहरीर थाना बल्दीराय पर दिये थे जिसके आधार पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 264/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया और तत्काल दोनो गुमशुदा लड़कियो को सक्रियता दिखाते हुये श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बल्दीराय व प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय फोर्स के अथक प्रयास से मुकदमा पंजीकृत होने के 03 घण्टे बाद ही महादेवन मंदिर मिझुटी से बरामद कर महिला आरक्षी से काउसिंलिंग कराकर उनके माता- पिता की सुपुर्दगी मे दिया गया । पुलिस द्वारा तत्परता व सक्रियता से नाबालिग बच्चियो को सकुशल बरामद कर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ।

**पीड़िता बरामद करने वाले अधि0/कर्मचारी का विवरण.* .
1. श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बल्दीराय मय फोर्स
2. प्र0नि0 आर0वी0 सुमन थाना बल्दीराय सुलतानपुर
3. उ0नि0 चन्द्रशेखर सोनकर थाना बल्दीराय सुलतानपुर
4. हे0का0 पवन कुमार यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
5. का0 पवन यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
6. म0का0 नीतू यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर