Viral Video: मिस गोरखपुर बन चुकी ये महिला ‘मॉडल चाय वाली’ के नाम से हुई वायरल, वीडियो देख यूजर्स ने दी अहम सलाह

264

Viral Video: एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे और पटना की एक अन्य चाय विक्रेता प्रियंका गुप्ता से प्रेरित होने के बाद सिमरन भी लखनऊ में अपनी चाय की दुकान का संचालन कर रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में इन्‍हें मसाला चाय बनाते हुए देखा जा सकता है।

Viral Video: 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीतने वालीं सिमरन गुप्ता अब ‘मॉडल चाय वाली’ बन चुकी हैं। मिस गोरखपुर जीतने के बाद उन्होंने मॉडलिंग इंडस्ट्री में किस्‍मत आजमाई, यही कारण है कि, उस समय उन्‍हें कई विज्ञापन ऑफर हुए। हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से उनका स्‍टारडम परवान चढ़ने से पहले ही कम हो गया। ‘द बेटर इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि महामारी के कारण उन्हें अपने माता-पिता के घर वापस जाना पड़ा। फूड ब्लॉगिंग चैनल द हंग्री पंजाबी के एक वीडियो में सिमरन को सड़क किनारे अपने फूड स्‍टॉल पर चाय बनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में पूर्व ब्यूटी क्वीन बतौर महिला उद्यमी काम करते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो को चार दिनों में इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।
गौरतलब है कि, एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे और पटना की एक अन्य चाय विक्रेता प्रियंका गुप्ता से प्रेरित होने के बाद सिमरन भी लखनऊ में अपनी चाय की दुकान का संचालन कर रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में इन्‍हें मसाला चाय बनाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर ज़्यादातर लोगों ने उनके उद्यमी होने की तारीफ़ की, जबकि कुछ लोगों ने साफ-सफाई की शिकायत की। यूजर्स ने बताया कि उनके बाल खुले हुए थे और खाने की चीज़ें संभालते समय वे लगातार उन्हें छूती रहती थीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )