जुलूस निकालने के दौरान उन्मादियों द्वारा फेका गया झंडा, मचा बवाल

484

महराजगंज: दुर्गा पूजा के नवमी के दिन निकले दुर्गा माता के डोल पर अराजक तत्वों द्वारा हिंदुओ के धार्मिक झंडे को निकाल कर फेंका गया तथा पत्थरबाजी की गई है। जिसमे 17 लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमे 12 नामजद और 5 अज्ञात हैं।

निचलौल थाने के मिश्रौलिया गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोल हरिओम पाण्डेय व अन्य व्यक्तियों द्वारा समय करीब 7.30 बजे शाम को ग्राम मिश्रौलिया के शिवमन्दिर से उठाया गया ।उक्त डोल ग्राम मिश्रौलिया से होकर बैठवलिया होते हुए मिश्रौलिया का भ्रमण कर वापस शिव मंदिर पर आकर समाप्त होता है।इस जुलूस के सुरक्षा में उ0नि0 अरूण कुमार सिंह मय हमराह हे० का0 प्रमोद कुमार शाह, हे0का0 सुशील कुमार सिंह, हे0का0 मुरलीधर यादव, हे0का0 अशोक सिंह व का० अंकित यादव, का० प्रखर सिंह कुशवाहा, का० परमेश्वर यादव व का० हरेन्द्र यादव लगे थे कि अभी जूलुस शिव मंदिर से उठकर चलते हुए मुस्लिम मुहल्ला पार कर नूरी जामा मस्जित के पास पहुंचा ही था कि नूरी जामा मस्जिद के पास उन्नमादियो ने हिन्दू धार्मिक झंडे को निकाल कर फेक दिया और भीषण बवाल हो गया। जिसमे कई घायल हो गए।फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )