फर्जी व अवैध वसूली के आरोप में ARTO सहित आठ अभियुक्त गिरफ्तार

117

महराजगंज। जनपद में फर्जी और अवैध वसूली के मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही किया हैं। A R T O सहित आठ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। शिकायतकर्ता महबुब पुत्र मो० युसुफ ग्राम हसनपुर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ने लिखित शिकायत करते हुए कहा कि गाड़ी नं0- UP22-BT1844 ट्रक पर बिटबीन का ड्रम लादकर गुजरात से नेपाल जा रहा था।बुधवार को समय करीब रात 11.30 बजे जब वह कोल्हुई बाजार से आगे पहुंचा तो सड़क के बाये तरफ परसौना गाँव के पास सफेद कलर की स्कार्पियो जिसका नम्बर UP32HN7707 खड़ी थी। जिसपर आगे एक व्यक्ति वर्दी मे तीन स्टार लगाये बैठे थें जिसके नेमप्लेट पर मथुरा प्रसाद तथा दो लोगो की वर्दी पर लगे नेमप्लेट पर मानसिंह व रामचन्दर यादव लिखा था सभी लोगो ने मेरी गाडी रोक लिया और बताये नये ARTO प्रदीप कुमार के आदेश पर चेकिंग कर रहे है दस हजार रुपये इन्ट्री फीस जमा करो नही तो तुम्हारी गाडी सीज कर देंगे इसके पूर्व एक बार मेरे साथ यह घटना घट चुकी थी आज मैं पांच हजार रुपया इन लोगो को दिया जिस पर मैं अपना दस्खत बनाया हूं जिसमें पांच-पांच सौ की दस नोट है।शिकायतकर्ता से तहरीर प्राप्त होने के बाद स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर ARTO प्रदीप कुमार,मथुरा प्रसाद यात्रीमार्ग अधिकारी,मानसिहं पुत्र प्रर्वतन सिपाही,रामचन्द्र यादव प्रर्वतन सिपाही,राधेश्याम प्राईवेट चालक,गणेश मिश्रा हेल्पर/ PTO,अनूप तिवारी सहयोगी।जनार्दन कुमार भूतपूर्व ARTO का प्राइवेट ड्राइवर तथा नगदी 5000 रुपये सहित पुलिस हिरासत में लिया गया।