UP: पुलिस से बचने के लिए गो तस्कर अनीश बन गया गुड्डू, 2 साल बाद STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का ईनामी बदमाश

107
बरेली: यूपी पुलिस ने पिछले 2 साल से फरार चल रहे शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हालिल की है. दरअसल बरेली पुलिस लगातार तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी. बरेली से फरार होने के बाद तस्कर ने रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्री में नाम छुपा कर कम कर रहा था. पिछले दो साल से नाम छिपाकर काम करने की सूचना पुलिस को लग चुकी थी और पुलिस को पता चल चुका था कि तस्कर अपने घर बरेली आ रहा है. इसी सूचना पर एसटीएफ ने अपना जाल बिछाया और धर दबोचा.
दरअसल, एसटीएफ को काफी दिनों से इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी अनीश उर्फ गुड्डू के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. अफसरों के उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. एसआई राशिद अली सिपाही राजमी लाल, नितिन, संदीप, संजय यादव, कमांडो खान मोहम्मद के साथ गश्त कर रहे थे. टीम को गो तस्कर के बारे में जानकारी मिली. टीम ने उसे 100 फुटा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया.
पूछताछ में उसने बताया कि 2021 में वह इज्जतनगर में गो तस्करी के मामलों में फरार चल रहा था. वर्तमान में वह अपना नाम छुपाकर रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्रियों में काम कर रहा था. काफी समय बाद वह अपने घर जा रहा था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.