श्रावस्ती में स्टांप चोरी रोकने को लेकर डीएम सख्त:खेतिहर भूमि पर पहुंचकर स्टांप का मिलान कर किया सत्यापन, अफसरों को दिए निर्देश

102
डीएम कृतिका शर्मा ने खेतीहारी जमीन के स्टांप का मिलान कर सत्यापन किया।
डीएम कृतिका शर्मा ने खेतीहारी जमीन के स्टांप का मिलान कर सत्यापन किया।

श्रावस्ती

जनपद की जिलाधिकारी कृतिका शर्मा इन दिनों कई जगहों पर पहुंचकर निरीक्षण करती देखी जा रही हैं। वहीं अब डीएम खेतिहर भूमि पर पहुंचकर लगातार उनके द्वारा खरीदी गई जमीन के स्टांप का मिलान कर सत्यापन किया जा रहा। ताकि किसी भी दशा में स्टाम्प की चोरी कोई भी न करने पाए।

बताते चलें कि जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने शनिवार को तहसील इकौना के लक्ष्मन नगर-गिलौला मार्ग पर ग्रामसभा तिलकपुर एवं इकौना देहात में कृषि के लिए खरीदी गई भूमि के स्टाम्प का मिलान कर सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान दोनों बैनामों में स्टाम्प सही पाया गया।

डीएम कृतिका शर्मा ने खेतीहारी जमीन के स्टांप का मिलान कर सत्यापन किया।
डीएम कृतिका शर्मा ने खेतीहारी जमीन के स्टांप का मिलान कर सत्यापन किया।

वहीं इस दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने स्टाम्प जांच से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में स्टाम्प की चोरी न होने पाए। इसके लिए समय-समय पर आकस्मिक जांच कर स्टाम्प का मिलान अवश्य किया जाए। जांच के दौरान यदि स्टाम्प की कमी पाई जाती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।