श्रावस्ती में नल में उतरा करंट:चपेट में आकर जेठानी-देवरानी की मौत, बारिश से भीगने पर टुल्लू पंप में आ रहा था करंट

148
श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर में नल में टिल्लू पम्प से बारिश के चलते उतरे बिजली के करंट की चपेट में आने से जेठानी गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गई। जेठानी को बचाने आई देवरानी भी करंट की चपेट में आकर झुलसकर गंभीर हो गयी। दोनों को डॉक्टर के यहां ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो गांव में भी सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, सिरसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की निवासी गुलशन जहां पत्नी मोहम्मद इरफान घर में खाना बनाने के लिए नल पर चावल धोने के लिए गई हुई थी। तभी बगल में लगे टुल्लू पंप से नल पर बिजली का करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आने से जेठानी गुलशन जहां झुलसकर बेहोश होकर गिर गयी।

पास में ही खड़ी देवरानी फिराजुनिशा( 20) पत्नी अब्दुल कासिम जेठानी को बचाने दौड़ी। जेठानी को छूते ही वह भी करंट की चपेट में आकर झुलसकर बेहोश हो गई। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों को करंट का अंदाजा लग गया। जिसके बाद उन्होंने बिजली की सप्लाई बंद कर दोनों को नल के पास से उठाया।इसके बाद दोनों को निजी डॉक्टर के यहां ले गए जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

तीन दिन से रुक रुककर हो रही बारिश

बताते चलें कि इन दिनों लगातार करीब तीन दिनों से जनपद में रुक रुक कर बारिश होने के चलते टुल्लू पंप भीगा हुआ था। जिस पर बिजली का करंट दौड़ रहा था।वही बिजली का करंट नल में भी दौड़ने लगा था जिसकी चपेट में आने से एक ही साथ में देवरानी और जेठानी दोनो की मौत हो गई।वही इस दर्दनाक हादसे से गांव के लोग भी दुखी हैं.

श्रावस्ती में हैंडपंप पर चावल धुलने गई दो महिलाओं की करंट लगने से मौत (Two women died Electricity) हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्रावस्ती :जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में भोजन बनाने के लिए हैंडपंप पर चावल धुलने गई महिला करंट की चपेट में आ गई. चीख सुनकर देवरानी उसे बचाने के लिए पहुंची तो वह भी चपेट में आ गई. कुछ ही पल में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. हैंडपंप से ही सबमर्सिबल पंप लगा था. इसी से नल में भी करंट आने लगा था. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.