श्रावस्ती में घरों पर गिरा बरगद का विशाल पेड़:2 मकान हुए धराशायी, बाल-बाल बचे परिजन; तीन मजरे में विद्युत आपूर्ति ठप

89
श्रावस्ती के खर्च बीरान में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। बरसात से काफी पुराना बरगद का पेड़ जड़ समेत दो मकान पर गिर गया। जिससे 2 मकान धराशाई हो गए, जबकि पंपिंग सेट चारा मशीन साइकिल सहित अन्य घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि जिस समय बरगद का पेड़ गिरा तत्काल परिवार के लोग बाहर निकल गए। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

थाना इकौना के खर्च बीरान गांव निवासी देवमणि मिश्रा व राजू मिश्रा का पक्का मकान और शौचालय बरगद व शीशम के पेड़ गिरने से ध्वस्त हो गया। इन दोनों मकानों के सामने रखे दो पंपिंग सेट, दो चारा मशीन ,दो साइकिल सहित अन्य घरेलू समान का नुकसान हो गया। अनाज कपड़े बर्तन समेत एक बछिया को हल्की छोटे आई है। देवमणि मिश्रा ने बताया कि पेड़ गिरने के पूर्व पेड़ से चरचरहट की आवाज आने पर पूरा परिवार तुरन्त मकान से बाहर निकल आया। जिससे किसी परिवार के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई। सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन यदि मकान से बाहर निकलने में जरा भी लापरवाही होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

बरगद का पेड़ गिरने से टूटा बिजली का पोल

तीन मजरे में विद्युत आपूर्ति ठप

बरसात के चलते ज़मीन गीली होने से बरगद का पुराना पेड़ जड़ समेत गिर गया। बरगद का पेड़ गिरने से कोई भी जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग हादसे से पहले घर से बाहर निकल गए थे। जिसके चलते दोनों परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। विद्युत के दो पोल भी टूटकर गिर गए हैं। जिससे खर्चवीरान गांव के तीन मजरे में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है।