इन गांवों में फ्री DTH डिश देगी सरकार, सर्वे का काम हुआ शुरू

106
लखनऊ. नेपाल बार्डर से सटे गांवों में नेटवर्क की समस्या है. लोगों के घरों में टीवी तो है पर यहां डिश न होने के कारण गांवों के लोग देश दुनिया की जानकारी नहीं ले पाते हैं. इसको देखते हुए भारत सरकार अब बार्डर एरिया के गांवों के लोगों को फ्री DTH (डिश) देगा. प्रसार भारती को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

यूपी के सात जिले नेपाल सीमा से सटे हैं. इन सभी जिलों के बार्डर से सटे गांव वालों के यहां डिश पहुंच जाएगी तो वह भी टीवी पर कार्यक्रम देख सकेंगे. इसके लिए डीएम व बीडीओ की लॉगिन आईडी तैयार की गई है. भारत सरकार बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम चला रही है. खीरी के अलावा पीलीभीत, बहराइच, महराजनगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती सहित सात जिलों के नेपाल बार्डर से सटे गांवों के लोगों के घरों तक डीटीएच पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी के ‘शिव शक्ति’ नामकरण के बाद चर्चा में आया ‘जवाहर प्वाइंट’, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग

खीरी जिले के पलिया, रमियाबेहड़ व निघासन ब्लॉक के गांव नेपाल बार्डर से सटे हैं. इन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है. नेटवर्क न होने से लोगों के घरों में रखे टीवी पर भी कार्यक्रमों का प्रसारण लोग नहीं देख पाते हैं. इसको देखते हुए भारत सरकार ने बार्डर से 10 किलोमीटर की दूरी वाले गांवों में डीटीएच देने की तैयारी की है. बार्डर एरिया डेवलपमेंट योजना में शामिल गांवों को इसमें शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें – ‘मुसलमान बनकर निकाह कर ले, मैं 4 शादी कर सकता, नहीं तो वीडियो कर दूंगा वायरल’, कानपुर में नाबालिग से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

पहले चरण में उन लाभार्थियों का चयन किया जाएगा जिनके घर टीवी तो लेकिन डिश का कनेक्शन नहीं है. बीडीओ ग्राम पंचायत के सचिवों के माध्यम से ऐसे परिवारों का सर्वे कराएंगे जिनके यहां टीवी है और डिश नहीं है. सर्वे के बाद डाटा तैयार होगा. डाटा पोर्टल पर फीड किया जाएगा. इनको पहले चरण में डीटीएच का कनेक्शन दिया जाएगा. इसके बाद अन्य लाभार्थियों का डाटा तैयार होगा.