Maharashtra News: मुंबई के गैलेक्सी होटल में लगी भीषण, 8 लोग झुलसने से बुरी तरह घायल, 3 की मौत

107
Fire in Galaxy Hotel: देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के सांताक्रुज इलाके में स्थित गैलेक्सी होटल में आग लग गई. आग की लपटें देख मौके पर अफरातफरी मच गई. आग की चपेट में आने से 8 लोग बुरी तरह झुलस गये, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. आग की लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़िया लगातार आग पर पाने की कोशिश कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि ये आग दोपहर में करीब एक बजे लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही होटल में भगदड़ मच गई. होटल स्टाफ ने आनन फानन में होटल को खाली करवाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है. आग में झुलसने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया
होटल में किस वजह से आग लगी है, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट एक कारण हो सकता है, लेकिन आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आया है। जैसे ही होटल में लोगों को आग लगने की सूचना मिली वैसे ही भगदड़ की स्थिति हो गई। लोग तेजी से इधर उधर भागने लगे। तेजी से अलार्म बजाकर होटल को खाली करवाया गया।