श्रावस्ती: चोरी गया बकरा बरामद, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 01 अदद नाजायज चाकू के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

76

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह थाना सोनवा मय हमराह द्वारा थाना सोनवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 207/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्तगण 1. अजय कुमार यादव पुत्र रामधीरज यादव नि0 खनपुरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती 2. सुभान अली पुत्र अब्बास अली नि0 बेड़ियनपुरवा थाना रिसिया जनपद बहराइच को मुखबिर की सूचना पर कल्यानपुर चौराहे के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये बकरे व चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (PB 07 BL 1467) को बरामद किया गया तथा अभियुक्त सुभान अली उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना सोनवा पर मु0अ0स0 208/2023 धारा 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं0 207/23 में चोरी गये बकरे व चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (PB 07BL 1467) की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. अजय कुमार यादव पुत्र रामधीरज यादव नि0 खनपुरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
2. सुभान अली पुत्र अब्बास अली नि0 बेड़ियनपुरवा थाना रिसिया जनपद बहराइच गिरफ्तारी का स्थान कल्यानपुर चौराहे के पास थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।बरामदगी
मु0अ0सं0 207/23 धारा 380, 411 भादवि से सम्बन्धित 01 अदद बकरा व चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल PB 07BL 1467 तथा मु0अ0सं0 208/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित एक अदद नाजायज चाकू