श्रावस्ती: ’खेल सप्ताह’ के अन्तर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

83

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। सरकार के मंशानुसार जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर जनपद में 21 से 29 तक ’’खेल सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे-फुटबाल, खो-खो, एथलेटिक्स, हॉकी एवं कबड्डी आदि में बालक/बालिका के सब जूनियर और जूनियर वर्ग में आयोजित की जा रही है। जिसके तहत आज जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव की अगुवाई में टग ऑफ वार (रस्सा कस्सी), बोरी दौड़(सेक रेस) और प्लांक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर प्रतियोगिता का आरम्भ कराया एवं अधिक से अधिक संख्या में खेल के प्रति भागीदारी करने एवं खेल के प्रति जागरूक करने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और सभी खिलाड़ियों को खेल को जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया की टग ऑफ वार (रस्सा कस्सी), में बालक वर्ग स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलचेन्द्र इंटर कालेज,जूनियर हाईस्कूल भिनगा , यू पी एस पटना आदि टीमों ने भाग लिया। जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजेता रही वही अलक्षेंद्र इंटर कालेज उपविजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विजेता रही और राजकीय बालिका इंटर कालेज उपविजेता रही। बोरी दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान समीम, द्वितीय स्थान मुकेश कुमार, तृतीय स्थान अर्जुन रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सानिया, द्वितीय स्थान सुहाना तथा तृतीय स्थान पर सिमरन रही।इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।