सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय ने इस वजह से लगाए एसएसपी साहब जिंदाबाद के नारे

128
उत्तर प्रदेश पुलिस का स्लोगन है, यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर, इस स्लोगन को पुलिस विभाग के कर्मचारी लगातार चरितार्थ करते रहते हैं। पुलिसकर्मी आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसकी वजह से उनकी सराहना चारों ओर होती है। मामला सहारनपुर जिले का है जहां अस्पताल से चोरी हुए बच्चे को पुलिस में 24 घंटे में बरामद कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस में बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं को भी पकड़ा पुलिस के इस सराहनीय कार्य के बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की और अफसरों का माल्यार्पण किया। आज यूपी पुलिस में भी इस वाकिए की एक वीडियो साझा की है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर जिले के कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव पाजराना निवासी महफूज ने अपनी पत्नी सहरीन को प्रसव पीड़ा होने के बाद 13 अगस्त को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। 14 अगस्त की सुबह पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, जिससे पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन गया। बुधवार को अस्पताल से बच्चा चोरी भी हो गया, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस द्वारा सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर एक महिला बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर जाते हुए दिखाई दे रही थी।
 
जैसे ही मामले का संज्ञान एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लिया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में चार टीमों को लगाया गया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस भी फुटेज के आधार पर महिला के पीछे लगी थी और पंजाब के डेरा बसी से उसे बच्चे सहित पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशा रानी पत्नी अभिलाष निवासी जनपद अंबाला हरियाणा और अपनी बहन का नाम सुषमा रानी पत्नी मनजीत निवासी डेराबसी मोहाली पंजाब बताया। पुलिस ने आशा और सुषमा को गिरफ्तार किया। बच्चा चुराने वालिशिला ने बताया कि उनके कोई लड़का नहीं है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। पुलिस सकुशल बच्चे को लेकर सहारनपुर आई और परिजनों को बच्चा सौंप दिया।

लोगों ने बरसाए फूल

जैसे ही एसएसपी और एएसपी बच्चा लेकर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों ने एसएसपी व पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। एसएसपी और एसपी सिटी का माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ पुष्प वर्षा की। यूपी पुलिस ने अफसरों पर पुष्पवर्षा का वीडियो साझा किया है।