श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नलकूल स्थल चयन समिति की बैठक सम्पन्न

65

किसानों को सिंचाई हेतु कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नलकूपों एवं नहरों का मुकम्मल किया जाए संचालन-जिलाधिकारी

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला नलकूल स्थल चयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के माँग के अनुरूप नहरों में सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, ताकि किसानों को सिंचाई की कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसान देश के अन्नदाता है, उनके खेतों को सिंचाई के लिए समय से पानी मिलेगा तो निश्चित ही उनके खेतो में पैदावार बढेगी। इससे किसान लाभान्वित होगे और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में जितने भी राजकीय नलकूप है, उनका समय से संचालन किया जाए।बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड, नानपारा ने बताया कि शासनादेश/माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कुल 12 नवीन राजकीय नलकूप स्थापित किए जाने हैं, जिसमें से 07 राजकीय नलकूप नलकूप खंड बहराइच एवं 05 अदद राजकीय नलकूप नलकूप खंड नानपारा द्वारा निर्मित कराए जाएंगे। जिनके स्थल चयन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया है। जिलाधिकारी ने नलकूप स्थापना की कार्यवाही में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है, ताकि सम्बन्धित क्षेत्रों के किसान लाभान्वित हो सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड नानपारा हरिओम वर्मा, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड बहराइच राजेश उपाध्याय, अधिशासी अभियंता विद्युत रणजीत चौधरी एवं अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।