तस्करी कर बॉर्डर पार करवा रहे थे खाद..बहराइच में एसएसबी व कृषि विभाग की टीम ने दो को किया गिरफ्तार

132

बहराइच में भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा लेकर खाद तस्करी कर रहे दो युवकों को एसएसबी व कृषि टीम ने दबोच लिया। हालांकि चार तस्कर भाग निकले। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

बार्डर पर भारतीय खाद भी बरामदगी हो रही है। कृषि विभाग व एसएसबी की सक्रियता को देखते हुए तस्करों ने खाद तस्करी का तरीका भी बदला है। जिसका खुलासा पंचपोखरी से पकड़े गए दो तस्कर व बरामद खाद की बोरियों से हुआ है। जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि सूचना पर अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व एसएसबी ने छापा मारा।

एसएसबी को आरोपियों के पास से बरामद खाद

एसएसबी को आरोपियों के पास से बरामद खाद

इस दौरान नेपाल के बांके निवासी अनिल रैदास व जगराम रैदास को खाद के साथ दबोचा गया। इनके अन्य साथी साइकिल छोड़ कर भाग निकले। मौके से छह साइकिल व 10 बोरी खाद बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कम्प है।

भारत नेपाल सीमा खुली होने के कारण तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है। यही कारण है कि तस्कर आए दिन तस्करी की घटना को अंजाम देने में जुटे रहते हैं। वहीं एसएसबी व कृषि विभाग की सक्रियता से कई बार तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिल चुकी है।