पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये खोयी हुई पर्स जिसमें एक अदद मोबाइल फोन(OPPO रेनो) को बरामद कर सम्बन्धित को सुपुर्द किया गया

77

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। जनपद गोंडा की निवासिनी समय शाम करीब 6 बजे अपने स्कूटी से जनपद श्रावस्ती मे अपने सहेली के साथ धार्मिक स्थल जेतवन देखने आई थी, इस दौरान धार्मिक स्थल भ्रमण के दौरान पर्स एवं पर्स में रखा मोबाइल मोबाइल (OPPO रेनो) कही गिर गया था, जिसकी गुमशुदगी की सूचना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती पर दर्ज की गई थी। पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आवेदिका को साथ में लेकर काफी खोजबीन/तलाश की गई, अथक प्रयास से आवेदिका की खोयी हुई एक अदद मोबाइल फोन जो कि एक पर्स मे रखा हुआ था जेतवन से बरामद कर आवेदिका को सुपुर्द किया गया।
बरामदगी टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री रामसजीवन निषाद 2.उ0नि0 श्री शशि शेखर जरोरा चौकी प्रभारी जेतवन
3.महिला आरक्षी मीनू पटेल
थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती