श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

106

उद्यमियों को रोजगार स्थापना हेतु समय से लोन हो मुहैया-जिलाधिकारी

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। मंगलवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/औद्योगिक-व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें विभागीय योजनाओं के प्रगति की गहन समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार उद्यम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र उद्यमियों को समय से लाभान्वित किया जाए तथा उद्यमियों को रोजगार स्थापना हेतु समय से लोन मुहैया कराया जाए।बैठक के दौरान समिति को अवगत कराया गया कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के सम्बन्ध में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस भी दिया जा रहा है। अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि इंडियन बैंक सिरसिया में एक अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती तथा बैंक के बगल में 02 बी0सी0 सेंटर खोले गये है। जिसमें 20 हजार रूपये तक नगद जमा एवं 10 हजार रुपये तक नगद निकासी की सुविधा दी गई है। उन्होने यह भी बताया कि उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2022 की एस0ओ0पी0 जारी कर दी गई है। सम्बन्धित उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल पर जाकर पॉलिसी का लाभ उठा सकते है। इसके तहत उद्यमियों को शत-प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी की छूट, 25 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी एवं 50 प्रतिशत ब्याज में छूट इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी में छूट प्रदान की जाती है।उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 04, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 06 एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 01 ऋण आवेदनों को बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग वी0के0 चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अभियंता विद्युत रणजीत चौधरी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।