‘बहनजी को बताया था मेरे पास वोट है नोट नहीं’, BSP से निष्कासन पर इमरान मसूद बोले- मेरी 5 करोड़ देने की औकात नहीं

77

बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद (Imran Masood) ने बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सदस्यता के लिए सहारनपुर से पार्टी के लिए पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे। मेरी औकात नहीं है कि मैं पांच करोड़ रुपए दूं। मैंने बहनजी से पहले ही कह दिया था कि मेरे पास आदमी हैं, वोट हैं, मगर नोट नहीं हैं।

इमरान मसूद ने कहा कि बहनजी ने जो आशीर्वाद दिया था, उसके वजन को मैं समझता हूं, मैंने बसपा के उत्थान के लिए काम किया। चुनाव में मिले वोट से भी पार्टी को पता चल गया है कि मेरे पास कितने वोट हैं। वह मेयर चुनाव में दिखाई भी दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल बहनजी ने किया था, निष्कासन जिलाध्यक्ष कर रहा है।

Also Read: UP: कांग्रेस नेता का ऐलान- स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटकर लाने वाले को मिलेगा 10 लाख का इनाम

उन्होंने कहा कि यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन लोकसभा चुनाव मैं हर हाल में लड़ूंगा। बहनजी गठबंधन में नहीं गईं तो प्रदेश में बहनजी जीरो पर आउट हो जाएंगी। वहीं बसपा से निष्कासित नोमान 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले रालोद छोड़कर बसपा में आए थे और गंगोह विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कद्दावर नेता के रूप में पहचाने जाने वाले और पूर्व विधायक इमरान मसूद द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी तारीफ करने और कांग्रेस से नजदीकी बढ़ाने पर बसपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने प्रेस नोट जारी कर इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासन की जानकारी दी है।

Also Read: UP: मायावती का बड़ा ऐलान- BSP अकेले लड़ेगी लोकसभा और विधानसभा चुनाव, किसी से नहीं होगा गठबंधन

जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद में बताया कि इमरान मसूद को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासन किया गया है। पार्टी हाई कमान से के निर्देश पर यह निष्कासन हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर उन्हें राजनीति में देश का हीरो बताया है। इससे कयास लगाए रहे हैं कि वह फिर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )