महिलाओं ने पेड़ों पर बांधी राखी, जानिए इसकी असली वजह?

156

UP में महिलाओं ने पेड़ों पर बांधी राखी: PM- CM से अपनी जमीन बचाने की अपील, एयरपोर्ट विस्तारीकरण जमीन अधिग्रहण के विरोध में महिलाएं

आजमगढ़ में 11 महीने से बड़ी संख्या में महिलाएं एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरना दे रही हैं। धरना दे रही हैं महिलाओं ने पेड़ों को राखी बांधकर अपनी जमीन न देने का संकल्प लिया। इससे पूर्व महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी को राखी भेजकर जमीन अधिग्रहण न करने की अपील की। महिलाओं ने कहा इस रक्षाबंधन हम बहनें अपने भाई पीएम मोदी और सीएम योगी से यहीं मांगती हूं।

महिलाओं ने पेड़ों पर बांधी राखी

रक्षाबंधन के त्योहार को खिरिया बाग की महिलाओं ने पेड़ों पर राखी बांधकर मनाया। किस्मती, बिंदु, सुनीता और नीलम ने कहा कि ये पेड़ पौधे हमारे भाई बंधु हैं. आज जब देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है तब हमने पेड़ों को राखी बांधकर यह संदेश दिया कि पुरखों की जमीन पर लगे इन पेड़ों से हमारा सदियों का रिश्ता है।

यह जमीन नहीं हमारी माता है. सरकार हर साल वृक्षारोपण के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है। उसके विपरीत जाकर विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं। आक्सीजन जीवन का आधार है, पेड़ के बगैर जीवन संभव नहीं. सरकार को यह समझना चाहिए कि हवा, पानी, अनाज किसी फैक्ट्री में नहीं पैदा किए जा सकते हैं। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि हम लोगों को न उजाड़ा जाय।

Uttar Pradesh से जुड़ी 10 बड़ी खबरें | Uttar Pradesh News (UP News), उत्तर प्रदेश (यूपी न्यूज़)

देखें VIDEO –