श्रावस्ती में किसान पर सांड़ ने किया हमला..खेत पर जाते समय किया घायल, लोगों ने लाठी से खदेड़कर किसान की बचाई जान

87

श्रावस्ती जनपद के इकौना क्षेत्र समेत अन्य कई जगहों पर सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंशीय सांड़ लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। सांड़ के हमले में एक किसान घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। गनीमत यह रही कि समय से लोगों के पहुंचने के चलते किसान की जान बच गई।

घायल किसान अस्पताल में भर्ती

बताते चलें कि इकौना थाना क्षेत्र के सेमगड़ा पूर्वी केवटन पुरवा गांव में मवेशियों के लिये किसान छैलू चारा लेने खेत गया था। चारा लेकर वापस घर लौटते समय किसान पर छुट्टा गोवंश सांड़ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने छोटा कौन से साल को मौके से भगाकर घायल किसान को तुरन्त एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया। जहां पर किसान का इलाज चल रहा है।

सड़क पर आपस में लड़ते सांड़

नेशनल हाईवे पर सांड़ों में चक्कर में हो चुके हैं हादसे

नेशनल हाईवे-730 इकौना क्षेत्र में पिछले कुछ महीने में सड़क हादसे में करीब दर्जन भर लोगों की जा जान जा चुकी है। बावजूद इसके जिम्मेदार सड़कों पर घूम रहे गोवंशीय पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहे। हालांकि जिले में गौशालाएं भी बनाई गई हैं जहां गोवंशों को रखा जा रहा है। लेकिन सड़कों पर घूम रहे छूटा मवेशी फिर भी हादसों का सबब बन रहे।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…