श्रावस्ती में पिता-पुत्र को जमकर पीटा, VIDEO:मामूली कहासुनी में 4 लोगों ने किया हमला, दुकान में घुसकर की तोड़फोड़

145

श्रावस्ती के बीरगंज बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसके चलते एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए। वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वहीं तत्काल सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी को थाने पहुंचाया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही जख्मी दो लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

बताते चलें कि थाना मल्हीपुर के ग्राम पंचायत पटना वीरगंज के निवासी मोहम्मद करीम ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर शब्बीर, जुबेर, निब्बड़ कय्युम निवासी बीरगंज बाजार मामूली कहासुनी के बाद गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गाली गलौज करने से जब मना किया तो विपक्षियों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की।

4 लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा
इसके साथ ही पीड़ित और उसके लड़के के साथ भी मारपीट की। मारपीट में मोहम्मद करीम और उसका बेटा नईम घायल हो गए। पीड़ित ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। शब्बीर, जुबेर, नीब्बर दर्जी, कय्यूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।