मुजफ्फरनगर: ससुर की हवस ने बदल डाले रिश्ते, गर्भवती महिला बन गई शौहर की अम्मी, बोला- अब तुम्हे बीवी की जगह नहीं रख सकता

186

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) से रिश्तों शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुर ने बेटे की गर्भवती पत्नी को हवस का शिकार बना लिया. वहीं, इस घटना का विरोध करने के बजाए शौहर ने बीवी को साथ रखने से इंकार कर दिया और कहा कि अब तुम मेरी मां बन गई हो. पीड़िता ने ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की पकड़ने की कोशिश कर रही है. मीरापुर क्षेत्र में हुई इस घटना ने पूरे गांव का सिर शर्म से झुक गया है.

यह भी पढ़ेंः नए अवतार में श्रद्धालुओं को लुभा रहा काशी विश्वनाथ धाम, 22 महीनों में 11 करोड़ 72 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

पुलिस के दी शिकायत में ककरौली के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले मीरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी. कुछ महीने बाद ही वह गर्भवती हो गई, लेकिन निकाह के बाद से ही उसका ससुर भी उस पर बुरी नीयत रख रहा था. गत जुलाई को पति अपनी मां को दवाई दिलाने गया था.

यह भी पढ़ेंः इन 7 चीजों को दोबारा गर्म करके खाना पड़ सकता है भारी, करें परहेज वरना पड़ जाएगे लेने के देने

पीड़िता ने बताया कि वह घर मे अकेली थी. इस दौरान ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर मारने की धमकी दी. पति तो इस बारे में बताया तो उसने भी मां बना दिया. मीरापुर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि महिला गर्भवती है. 161, 164 के बयान दर्ज करके आरोपी ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी ससुर और शौहर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Also Read: UP के 240 मदरसों की मान्यता होगी खत्म, अधिकांश का नहीं हो रहा संचालन, कई में मानक से कम हैं विद्यार्थी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )