IN PHOTOS: What you need to know about Mumbai’s love for Ganesh Chaturthi

857

मुंबई में हर साल मनाए जाने वाले कई त्योहारों में से, गणेश चतुर्थी आसानी से सबसे लोकप्रिय है। इस दौरान मूर्तियों, जुलूसों और विसर्जनों की विशाल विशालता शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भक्ति का प्रमाण है। यहां मुंबई और भगवान गणेश के प्रति इसके प्रेम के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य दिए गए हैं।