श्रावस्ती: मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम के तहत नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

182

डोर-टू-डोर अमृत कलश में संचयन किया गया चुटकी भर अक्षत (चावल)

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। देश एवं प्रदेश सरकार के मंशानुसार 11 से 30 सितम्बर, 2023 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश में ’’मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा’’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना विनीत कुमार की अगुवाई में कार्यालय नगर पंचायत इकौना से नगर में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा कार्यालय से होते हुए सब्जी मण्डी, बेचूबाबा चौराहा, सतीश तिराहा, रानी कोठी होते हुए बेचूबाबा मन्दिर से पुनः कार्यालय पहुॅचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान डोर-टू-डोर भ्रमण कर अमृत कलश में चुटकी भर अक्षत (चावल) संचयन किया गया।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रागढ़ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है। यदि हम सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये तो यह हमारा परम सौभाग्य होगा और ऐसे सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन-जन तक पहुॅच का सुनिश्चियन सरकार का परम ध्येय है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा सतीश जायसवाल, सदस्यगण जितेन्द्र कन्ठªा, अर्जुन साहू, जय प्रकाश सोनी, मन्नान, शकील अहमद, कमरूद्दीन, पुष्पा देवी, रामगोपाल मिश्रा, शक्ति केन्द्र संयोजक ओम प्रकाश त्यागी जिला उपाध्यक्ष, मण्डल उपाध्यक्ष रामधीरज गुप्ता, बूथ अध्यक्ष आलोक कुमार मिश्रा, बूथ अध्यक्ष अमित कुमार कश्यप, सुधीर पटवा, अशोक कुमार जायसवाल, ओम प्रकाश तिवारी, रामकुमार गुप्ता सहित निकाय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।