श्रावस्ती: 680 ग्राम नाजायज चरस ( क़ीमत लगभग रू0 02 लाख) के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार

111

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री इन्द्रशेन सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती मय पुलिस टीम द्वारा अपराध, तलाश वांछित व तस्करी नियंत्रण के लिए क्षेत्र मे भ्रमणशील के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कासिम उर्फ कमऊ पुत्र रहीश नि0 ग्राम कलन्दरीपुरवा दा0 बहोदवा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के पास से कमर मे बधे गमछे मे नाजायज चरस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हरदत्त नगर गिरंट पर मु0अ0स0 214/2023 धारा 8/20 NDPS Act. पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया ।गिरफ्तारी का स्थान ग्राम कलन्दरीपुरवा दा0 बहोदवा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता कासिम उर्फ कमऊ पुत्र रहीश नि0 ग्राम कलन्दरीपुरवा दा0 बहोदवा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती
बरामदगी 680 ग्राम नाजायज चरस ( क़ीमत लगभग रू0 02 लाख)