बाबागंज पुलिस चौकी पर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

121

  • आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनायें अपने त्यौहार: ब्लॉक प्रमुख
  • शांति व्यवस्था बाधित करने वालों पर रखी जाएगी नजर: प्रभारी निरीक्षक

बहराइच। आदर्श थाना रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस चौकी बाबागंज में गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात के जुलूस के दृष्टिगत चौकी क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपने-अपने त्यौहार को मनायें। किसी भी पक्ष द्वारा कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। उपद्रवी व अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। शांति व्यवस्था बाधित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह ने उपस्थित हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।

इस मौके पर बाबागंज चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा, आरक्षी देवेंद्र कनौजिया, भारत यादव, संजय गौड़, प्रधान प्रतिनिधि हाजी अनवर, अध्यक्ष गणेश पूजा कमेटी मोहित सोनी, बारावफात कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद समीर सहित शिवकुमार पटवा, शकील कुरैशी, गुल्ले, आदर जायसवाल, गोविन्द गुप्ता, उत्तम कुमार, मो.शकील, विजय तिवारी, देवेंद्र पाठक, अखिलेश श्रीवास्तव,पप्पू गुप्ता, मो. अकील उर्फ़ नन्हे सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा