UP के एक लाख गांवों में फ्री बीपी-शुगर की जांच कराने जा रही योगी सरकार, नोट कर लें ये डेट

188

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. सरकार इस दिशा में कई कदम भी उठा रही है. इसी क्रम में एक और अच्छी खबर आ रही है. 2 अक्टूबर को यूपी के हर गांव में ब्लड प्रेशर (बीपी) और शुगर की फ्री में जांच होगी. गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा. इस दिन बीपी और शुगर की मुफ्त में जांच होगी साथ ही लोगों को अन्य बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UP: ग्रामीण संपर्क, रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाईओवर व बाईपास मार्गों के निर्माण को गति देगी सरकार, CM योगी ने बनाया ये धांसू प्लान

जानकारी के मुताबिक गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) पर आयुष्मान सभा के आयोजन के दौरान बीपी और शुगर की फ्री में जांच होगी. साथ ही लोगों को टीबी, कैंसर समेत अन्य बीमारियों को बारें में जागरूक भी किया जाएगा. इसके साथ ही स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इस सभा के आयोजन से पहले गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या लोग आ सकें. कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे.

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किए निर्देश

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान सभा के आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी पंचायती राज अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

Also Read: Deendayal Upadhyaya Jayanti: सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया नमन, कहा- मोदी सरकार पूरा कर रही उनका सपना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )