बॉलीवुड सहित कई हस्तियां को जय हिंद अवार्ड से नवाजा गया

113

“जलज एण्ड प्रिया क्रियशंस” द्वारा बॉलीवुड सहित अनेक हस्तियाँ हुईं सम्मानित, बॉलीवुड सहित विभिन्न हस्तियाँ “जय हिन्द अवार्ड ” से सम्मानित

बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य वर्मा ‘ जलज’ जी ने अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस “जलज एण्ड प्रिया क्रियेशंस” और “बॉलीवुड एकेडमी एण्ड फिल्म मेकिंग स्टूडियो” द्वारा बॉलीवुड सहित विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को “जय हिन्द अवार्ड” प्रदान से सम्मानित किया। रवीश कुमार जी,रजा मुराद, मनोज अग्रवाल,गिरिजा शंकर अग्रवाल,मुस्ताक खान,दीपक पचोर,मिर्जा ताहिर बेग,शेख शकील हैदर,शैलेश जी, जी.एस.अरोड़ा,हनी महाजन,नरेश कुमार शर्मा,प्रियंका मौर्या,अंशुमान श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज,

अनिल अरोड़ा,मोनिका श्रीवास्तव,विजय मोदी,पिंकी जी,दीपक कुमार,परम जीत कौर,प्रियंका शंकर,जय प्रकाश श्रीवास्तव आदि २५१ लोगों को सम्मानित किया गया ।कवि,साहित्यकार,फिल्मकार, गायक,संगीतकार,कलाकार,निर्देशक व सामाजिक कार्यकर्ता आदि क्षेत्रों की हस्तियों को शामिल किया गया। ईस अवार्ड का उद्देश्य एवं संदेश देश प्रेम,भाईचारा एवं विभिन्न हस्तियों को और उनके कार्यों को उजागर कर उन्हें प्रोत्साहन देना और ऐसी महान हस्तियों से प्रेरणा लेकर समाज को नई ऊर्जा प्रदान करना।

संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट