सिंगरौली परिक्षेत्र में एनसीएल ने जगायी “मेरी माटी मेरा देश” की अलख

78

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली ने शीर्ष प्रबंधन के दिशा निर्देशन में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत  “अमृत कलश यात्रा” अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया। भारत सरकार द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के  एकता और प्रतिबद्धता के प्रेरक प्रदर्शन में, एनसीएल ने इस अभियान के दौरान कुल 10 गांवों जिनमें झींगुरदा, घरौली, करकोसा, करकोसा टोला, अजगुढ़, जयंत, पिडरताली, आदि ग्राम पंचायत क्षेत्र के लगभग 3500 व्यक्तियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ  लगभग 763 घरों तक पहुंच बनाई।

इसमें एनसीएल अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बच्चे, महिलाएं, युवा और समर्पित ग्राउंड स्टाफ शामिल हुये , जो हमारे सांस्कृतिक विविधता व एकता का जीता जागता उदाहरण है।

इस यात्रा के दौरान चावल और मिट्टी से भरे कुल 9 पवित्र कलश एकत्र किए गए, जो मातृभूमि के प्रति हमारी समर्पण भावना और हमारे शहीदों के बलिदान का प्रतीक हैं।

मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप,  इन कलशों को सिंगरौली जिला  के जिलाधिकारी  श्री अरुण कुमार परमार जी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह , एडिशनल एसपी श्री एस के वर्मा   की उपस्थिती मे  शुक्रवार को  श्रद्धापूर्वक सुपुर्द  किया गया, जो भारत सरकार के इस नेक अभियान में एनसीएल के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है। मेरी माटी मेरा देश अभियान की सफलता राष्ट्र के विकास  और समृद्धि के प्रति एनसीएल की  प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

रिपोर्ट – दिनेश शर्मा