हम संघर्ष के दम पर अपना सम्मान प्राप्त करेंगे: शिवश्याम मिश्रा

174

श्रावस्ती में बैठक कर शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार 

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ श्रावस्ती की बैठक रविवार को लक्ष्मण नगर गिलौला मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने किया और मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र शामिल रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने शिक्षा मित्रो से कहा कि शिक्षा मित्र निराश न हो, शिक्षा मित्र पद ही संघर्ष से पैदा हुआ, और हमने संघर्ष के फ़ल स्वरूप सहायक शिक्षक पद तक सफ़र किया। यह संघर्ष का वर्ष है, इसलिए 18 अक्तूबर को सभी शिक्षा मित्र भाइयो व बहनो की जिम्मेदारी है कि कि लखनऊ चलकर धरने को सफ़ल बनाये तथा संगठन का सहयोग करे। शिक्षा मित्र थकने वाला जीव नही है, हम संघर्ष के दम पर अपना सम्मान जरूर प्राप्त करेंगे। जिला अध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने कहा कि 18 अक्तूबर का धरना विशाल होगा जो हम सबकी दशा और दिशा तय करेगा। सभी भाई बहन अपने घरो से निकले और 18 अक्तूबर के धरने को ऐतिहासिक बनाये, बिना संघर्ष के शिक्षा मित्रो को कुछ नही मिला है,अतः आप सभी लखनऊ चलने की तैयारी करे।

उपस्थित सभी पदाधिकारी और शिक्षा मित्र साथियों ने भरोसा दिया कि हर तरह से संगठन को सहयोग किया जायेगा और 18 अक्तूबर के धरने मे श्रावस्ती का प्रत्येक शिक्षामित्र साथी धरना मे शामिल होगा। बैठक का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया, बैठक मे राम अचल कोषाध्यक्ष, हितेन्द्र पांडे ,अजय पाल सिंह, राज कुमार तिवारी उपाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष अनन्त राम तिवारी, शंकर शरण शुक्ल, लक्खी राम वर्मा, अशोक कुमार राव, रमेश पाठक, राम राज, किरन दूबे, हेम लता, बबिता श्रीवास्तव, रक्षा राम, प्रवीन वर्मा, शिव पाल मिश्र, बुद्धि सागर पांडे, राम देव दूबे, संतोष वर्मा, अनुराधा पांडे, कामता प्रसाद, बालक राम छगुर प्रसाद, सुरेन्द्र मिश्र, सुरेन्द्र उपाध्याय, सहित काफ़ी संख्या मे शिक्षा मित्र साथी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा