उप निदेशक कृषि ने गिफ्टेबल्ड फाउंडेशन भवन, भिनगा का किया शुभारम्भ

138

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत इफको टोकियों जनरल इन्श्योरेन्श कम्पनी लि0 शासन द्वारा नामित है। इफको टोकियों फसल बीमा कम्पनी द्वारा अपना जनपदीय कार्यालय खैरी मोड़ स्थित निकट गिफटेबल्ड फाउडेशन भवन, भिनगा में स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार को उप कृषि निदेशक कमल कटियार एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्रावस्ती सुभाष चन्द्र मित्रा द्वारा किया गया। इफको टोकियो जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा द्वारा उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया गया। जनपद के कृषक अपनी फसलों के बीमा कराने एवं क्षतिपूर्ति प्राप्त करने सम्बन्धी जानकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकेगें।

उप निदेशक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2023 मौसम के अन्तर्गत जनपद में नामित इफको टोकियों फसल बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से जनपद में ऋणी कृषक 23,919 एवं गैर ऋणी कृषक 3,157 कुल 27,076 कृषकों द्वारा अपनी खरीफ की फसल का बीमा कराया गया है।

उन्होने यह भी बताया कि किसान भाई अपनी रबी फसलों का बीमा 01 दिसम्बर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 के मध्य करा सकते है। रबी मौसम में कृषको को अपनी फसलो का बीमा कराने हेतु बीमित राशि का केवल 1.5 प्रतिशत धनराशि बीमा प्रीमियम के रूप में देना पडता है। जिन कृषको द्वारा किसी भी बैंक शाखा से ऋण प्राप्त किया गया है वे अपनी फसलों का बीमा सम्बन्धित बैंक शाखाओं से करा सकते है तथा गैरऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा सम्बन्धित बैंक शाखा के साथ-साथ जनसुविधा केन्द्रो के माध्यम से करा सकते है। बीमा कराने के लिए गैरऋणी कृषकों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी की छायाप्रति, प्रीमियम की धनराशि व बोई जाने वाली फसलों का घोषणा पत्र भरकर देना होगा।

साथ ही समस्त बैंक के कर्मचारियों/अधिकारियों तथा जनसुविधा केन्द्र के क्रमिकों से अनुरोध है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को अपनी फसलों का बीमा कराने हेतु प्रेरित करे, ताकि दैवीय आपदा की स्थिति में बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त हो सके।इस अवसर पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।