श्रावस्ती: पुलिस की तत्परता से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 05 अदद मोटरसाइकिल बरामद

128

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती । पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रांची सिंह के द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा श्री निर्भय नरायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा आज दि0 02.10.23 को को0 भिनगा में मु0अ0सं0 0498/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण 1. छम्मे उर्फ राजू पुत्र छब्बन मनिहार निवासी ग्राम अकबरपुर कला दा0 मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर 2. मेराज पुत्र इदरीश निवासी ग्राम विजयपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच 3. अलीमुद्दीन पुत्र महसर अली निवासी जोकवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर गढ़ी तिराहे पर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर जनपद व वाह्य जनपद से चोरी की गयी 05 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

*संक्षिप्त विवरण

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा श्री निर्भय नरायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा मय पुलिस टीम, रात्रि गस्त के दौरान लक्ष्मनपुर चौराहा में भ्रमण शील थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि मु0अ0सं0 0498/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण एक सिल्वर ब्लैक रंग की हीरो स्प्लेन्डर प्लस गाड़ी नं0 U.P.46 N 0738 मोटर साइकिल पर 02 संदिग्ध व्यक्ति तथा एक अन्य काले रंग की मोटर साइकिल बजाज पल्सर UP32 DM 8351 को एक अन्य व्यक्ति चलाता हुआ मथुरा बाजार की तरफ से लक्ष्मनपुर चौराहे की तरफ आ रहे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान लक्ष्मनपुर चौराहे से मथुरा बाजार जाने वाली सड़क पर गढ़ी तिराहे पर पहुंचे और तिराहे की नाकाबन्दी कर दोनो मोटर साइकिलो के आने का इन्तजार करने लगे दो मोटर साइकिले एक साथ मथुरा बाजार की तरफ से आती हुई दिखायी पड़ी पुलिस द्वारा आ रही मोटर साइकिलो को रुकने का इशारा किया तो अचानक मोटर साइकिले रोककर पीछे की तरफ मुड़कर भागना चाहे कि हमराहियान की मदद से घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये हीरो स्प्लेन्डर प्लस मोटर साइकिल U.P.46 N 0738 के चालक ने अपना नाम .छम्मे उर्फ राजू पुत्र छब्बन मनिहार निवासी ग्राम अकबरपुर कला मौजा मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेराज पुत्र इदरीश निवासी ग्राम विजयपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच बताते हुये हीरो स्प्लेन्डर प्लस मोटर साइकिल को पुलिस द्वारा गढ़ी तिराहे से चुराना बताया और बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP32 DM 8351 के चालक ने अपना नाम पूछने पर अलीमुद्दीन पुत्र महसर अली निवासी जोकवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती बताते हुये बजाज पल्सर मोटर साइकिल को लखनऊ मे चिनहट से चुराकर बेचने के लिये नेपाल राष्ट्र लेकर जाना बताया । दोनो मोटर साइकिलों के कागजात मांगे गये तो दिखाने में असमर्थ रहे। उक्त पकड़े गये तीनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभि0गण उपरोक्त ने बताया कि इन दोनो मोटर साइकिलो के अलावा तीन और मोटर साइकिले चोरी करके कुन्नपुर नौशहरा काशीराम कालोनी भिनगा के पास गुलाम मोहम्मद के मुर्गी फार्म की बाउण्ड्री के अन्दर पीछे की तरफ छुपा कर रखा है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर बताये गये स्थान पर खड़ी फटे पुराने बोरो और कपड़ो से ढकी हुयी तीन मोटर साइकिले क्रमशः 1.काले रंग की बजाज डिस्कवर UP43 Q7304 को ई चालान एप मे जरिये चेचिस नं0 MD2A57AZXERM89855 2.नीले रंग की मोटर साइकिल TVS स्टार बिना नम्बर प्लेट जिसका इंजन न0 FF1NJ1X07291 व चेचिस नं0 MD625F के बाद की डिजिट को खुरचकर मिटाया गया है 3.लाल रंग की हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर साइकिल जिसके पीछे नम्बर प्लेट नही है तथा मोटर साइकिल के आगे नं0 DL1SV3803 को बरामद की गयी बरामद मोटर साइकिल TVS स्टार मोटर साइकिल की पहचान छिपाने के लिए उसका नम्बर प्लेट हटाकर चेसिस नंम्बर के बाद की डिजिटो के खुरचकर मिटा दिया गया था तथा बरामद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर की पहचान छिपाने के लिये असली नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाये थे जिससे कि गाड़िया पकड़ी न जा सके। बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान*

लक्ष्मनपुर चौराहा से मुथुरा बाजार जाने वाली सड़क पर स्थित गढ़ी तिराहा पर, कोतवाली भिनगा, श्रावस्ती।

*अभियुक्तगण के पास से बरामद 05 अदद मोटर साइकिल*

1. हीरो स्प्लेन्डर प्लस मोटर साइकिल UP46N0738, इंजन नं0 HA11EVMHF06258 व चेचिस नं0 MBLHAW116MHF80276

2. बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP32DM8351, इंजन नं0 DHGBTH93406 व चेचिस नं0 MD2DHDHZZTCH06953

3. काले रंग की बजाज डिस्कवर UP43Q7304, चेचिस नं0 MD2A57AZXERM89855

4. नीले रंग की मोटर साइकिल TVS स्टार बिना नम्बर प्लेट, इंजन नं0 FF1NJ1X07291 व चेचिस नं0 MD625F के बाद की डिजिट को खुरचकर मिटाया गया है

5. लाल रंग की हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर साइकिल DL1SV3803, इंजन नं0 JA06EJCGJ06366 व चेंसिस नं0 MBLJA06ADCGJ00817

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*-

1. छम्मे उर्फ राजू पुत्र छब्बन मनिहार निवासी ग्राम अकबरपुर कला दा0 मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर

2. मेराज पुत्र इदरीश निवासी ग्राम विजयपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच

3. अलीमुद्दीन पुत्र महसर अली निवासी जोकवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नरायण सिंह कोतवाली भिनगा, श्रावस्ती।

2. अति0 प्रभारी निरीक्षक श्री लाल साहब सिंह, को0 भिनगा, श्रावस्ती।

3. उ0नि0 शैलकान्त उपाध्याय, को0 भिनगा, श्रावस्ती।

4. हे0का0 रणविजय सिंह का0 आलोक सिंह, को0 भिनगा, श्रावस्ती।

5. का0 सोनू सिंह, को0 भिनगा, श्रावस्ती।

6. का0 देवेश शुक्ला, को0 भिनगा, श्रावस्ती।

7. का0 पुष्पेन्द्र यादव, को0 भिनगा, श्रावस्ती।