रेडक्रास के तत्वावधान में संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने बच्चों को पोषण किट व फल का किया वितरण

91

बच्चे है देश के भविष्य, इन्हें स्वस्थ्य रखना हम सब का है नैतिक दायित्व-आयुक्त

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी श्रावस्ती की ओर से संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को देवीपाटन मण्डल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के कर कमलों से पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने सभी भर्ती बच्चों का कुशलक्षेम जाना व सभी के परिजनों को बच्चों के बेहतर देखभाल के लिए प्रेरित भी किया।इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि श्रावस्ती में सैम बच्चों की संख्या में कमी आ रही है, जो कि अच्छा संकेत है। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इन्हें स्वस्थ्य रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए चल रही सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू किया जाए। जो बच्चे वार्ड से डिस्चार्ज हो चुके है, उनकी भी समय-समय पर मानिटरिंग की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया। उन्होने अधिक से अधिक बच्चों को चिन्हित कर वार्ड में भर्ती करने के निर्देश दिये। तथा व्यवस्थाओं को सुचारू करने का भी निर्देश दिया।इस अवसर पर रेडक्रास सचिव अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी के निर्देश पर आज 20 बच्चों को पोषण किट प्रदान कि गई है। इस किट में फल, फल मेवा और प्रोटीन से भरे भोज्य पदार्थो को सम्मिलित किया गया है। जिससे न केवल बच्चों को बल्कि उनकी मां को भी एक माह का पोषण प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रामगोपाल, रेडक्रास सदस्य पवनेश शुक्ला, एन0आर0सी0 प्रभारी डा0 प्रदीप कुमार, मयूरी श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहें।