एनडीआरएफ ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई धनी महाराजगंज के विद्यार्थियों को सिखाया आपदा प्रबंधन का गुण

117

महाराजगंज:- एनडीआरफ की टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई महाराजगंज के बच्चों को आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। एक विशेष ट्रेनिंग टीम ने खुद और दूसरों के बचाव के तरीकों पर व्याख्यान भी दिया। सोमवार को एनडीआरफ के *उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज में रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के *उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार* के नेतृत्व में एनडीआरएफ के निरीक्षक गोपी गुप्ता एवं उनकी टीम ने आपदा के समय किए जाने वाले बचाव के तरीके के बारे में ट्रेनिंग दी । इस प्रोग्राम में एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी की घटना होने पर बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना चोटों को एस्टेबलाईज करना एवं पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीम के रेस्क्यूवर ने कई छात्रों एवं छात्राओं से बचाव उपायों को कराके भी सीखाया।

इस स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता, निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला के साथ आठ सदस्य टीम में मौजूद रहे एवं स्कूल के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य दमयंती यादव, मीनाक्षी अर्चना त्रिपाठी, अध्यापक एवं अध्यापिका एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।