एसएसबी व प्रशासन के सहयोग से हटाया गया चिन्हित अवैध अतिक्रमण

139

सीमा से 5 किमी भारतीय क्षेत्र में चिन्हित अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर 

बहराइच। सोमवार को 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, राजस्व विभाग एवम उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक टीम के सहयोग से भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में चिन्हित अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। 42 वी वाहिनी से अनिल कुमार यादव उप कमांडेंट, राजस्व विभाग से शैलेश कुमार अवस्थी नायब तहसीलदार तथा थाना रूपईडीहा उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय के नेतृत्व मे पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम प्रधान एवम ग्रामवासियों के सहयोग से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से हटाया गया। 42वी वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत द्वारा यह बताया गया की भविष्य में सीमा से 5 किमी भारतीय क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने की यह कार्यवाही को सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को इसी प्रकार जारी रखा जायेगा।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा