श्रावस्ती: 250 ग्राम नाजायज चरस (क़ीमत लगभग रू0 75000) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

92

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी व अबैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मछरिहवा मोड़ से एक व्यक्ति जोकि मछरिहवा की तरफ से हाथ मे झोले के साथ आता हुआ दिखायी दिया जो कि पुलिस वालो देखकर भागनें लगा जिसे शक के आधार पर घेरघार कर रोक लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम फिरोज पुत्र जलील निवासी नौशहरा मछरिहवा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती बताया व्यक्ति के पास से 250 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 508/2023 धारा 8/20 NDPS.Act पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का स्थान

मछरिहवा मोड़ थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

फिरोज पुत्र जलील निवासी नौशहरा मछरिहवा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 1891/2011 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना भिनगा,श्रावस्ती

2.मु0अ0सं0 118/2019 धारा 354 क,376 ,506 भादवि, थाना भिनगा,श्रावस्ती

3.मु0अ0सं0 238/2019 धारा 379 भादवि, 3/5/8 गोवध निवारण अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना भिनगा,श्रावस्ती

4.मु0अ0सं0 104/2021 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना भिनगा,श्रावस्ती

बरामदगी* – 250 ग्राम नाजायज चरस (क़ीमत लगभग रू0 75000)

गिरफ्तारी टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

2.उ0नि0 श्री धर्मराज चौकी प्रभारी चहलवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

3. का0 आलोक सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।

4.का0 विवेक सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।