घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

129

चोरी गए मोटर पंप समेत मोबाइल बरामद
*(सिंगरौली बरगवाँ*
बीते शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरैनिया हनुमानगंज निवासी रामवली कुशवाहा के घर अज्ञात चोरों ने सेंध मेरी कर घर में रखा *विद्युत मोटर पंप, मोबाइल एवं एक कट्टी चावल* चोरी कर लिया। घटना की जानकारी उन्हें तब लगी जब वह सुबह जागे तो साथ वाले कमरे का ताला टूटा पाया और उसमें रखा सामान गायब था। उसने इसकी तहरीर बरगवां थाने में दी।

फरियादी रामवली कुशवाहा पिता स्व. संतधारी कुशवाहा कि तहरीर पर *निरीक्षक आर पी सिंह* ने *पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी* के निर्देशन एवं *एसडीओपी के के पांडे* के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र0 826/2023 धारा 457, 380 ता.हि. कायम कर विवेचना मे लिया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अल सुबह वहां देखे गए थे। अतः शक के आधार पर संदेही *शिरीष जायसवाल* पिता जगदीश जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी गोरबी रोड एवं *कमलेश कुमार साहू* पिता रामलगन साहू उम्र 19 वर्ष निवासी धवैया बरहवाटोला थाना से कडाई से पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला। जिनकी निशानदेही पर आरोपियो से चोरी का *माल मशरुका 01 हार्स पावर विद्युत मोटर पम्प एवं एक नग सैमसंग कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 12500/- रुपये* जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जे०आर पर न्यायालय पेश किया गया है।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा