शिक्षा के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने हेतु लें दृढ़ संकल्प- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

74

श्रावस्ती /जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण के आदेश निर्गत किये गये हैं। निपुण भारत मिशन के तहत विभिन्न अकादमिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने, कक्षानुरूप स्तर पर लाने एवं प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित किये जाने हेतु सुनियोजित प्रयास किये जा रहे हैं। निर्देश के क्रम में जिला टास्क फोर्स के अधिकारीगण, ब्लाक टास्क फोर्स के अधिकारीगण, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, टी0एल0एम0 का प्रयोग, निपुण एप के माध्यम से एसेसमेंन्ट, मध्यान्ह भोजन, आपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत निर्धारित इंडीकेटर्स आदि का पर्यवेक्षण किया गया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधि का प्रभावी क्रियान्वयन व बच्चों को निपुण बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है कि कक्षा के समस्त छात्र-छात्राओं में निपुण लक्ष्य आधारित अधिगम दक्षता प्राप्त कराने के लिए शिक्षकों को कक्षा/उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाए। मैपिंग के आधार पर निपुण/औसत/संघर्षशील बच्चों की पहचान करने के उपरान्त पुनरावृत्ति/उपचारात्मक शिक्षण की तैयारी, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका की साप्ताहिक कार्य-योजना के अनुसार प्रति कालांश शिक्षण कार्य किया जाए तथा विषयवस्तु की आवश्यकतानुसार कक्षा शिक्षण में प्रिंटरिच मैटेरियल/टी0एल0एम0 व सहायक शिक्षण सामग्री का अनिवार्यतः नियमित प्रयोग किया जाए। विद्यालय नवाचार के संदर्भ में बच्चों को टीम में बॉट दिया जाना जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके।