श्रावस्ती: फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट करके दे दी जान:लिखा- मम्मी मैं बीवी से बहुत दुखी हूं, वह सबको धोखा दे रही है, मासूम बच्ची के साथ फोटो शेयर की

113

श्रावस्ती के भिनगा कस्बे से एक युवक अपने घर से बीते शनिवार को लापता हो गया था। परिजन उसकी काफी समय से तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था। युवक ने लापता होने से पहले अपनी फेसबुक पोस्ट पर सुसाइड नोट भी लिखा था।

आखिरकार काफी तलाश के बाद युवक का शव दिकोली के पास बह रही सरयू नहर से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बताते चलें कि भिनगा-बहराइच मार्ग के दिकोली के पास बह रही सरयू नहर से पुलिस ने एक शव बरामद किया। इसकी शिनाख्त शनिवार को भिनगा कस्बा से लापता हुए भोला मोदनवाल के रूप में हुई। भोला मोदनवाल अपने घर से बीते शनिवार को लापता हुआ था। वहीं, लापता होने से पहले उसने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि “मम्मी मैं मरने जा रहा हूं और अपनी बीवी से बहुत दुखी हूं, वह हम सबको धोखा दे रही है”।

3 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक भोला की शादी 3 साल पहले जमुनहा बाजार से हुई थी। वहीं भोला का एक मासूम बच्चा भी है। भोला भिनगा में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दर्दनाक हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।