Sam Bahadur: विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर जारी, 14 अक्टूबर को रिलीज होगा टीजर

144

डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) इन दिनों सुर्खियो में है। फैंस को इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, इस बीच एक्टर विक्की कौशल ने नया पोस्टर जारी कर फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।






विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

इस फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। इस फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अच्छी तरह से जीए गए जीवन के लिए। सैम बहादुर।’

Also Read: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान बनेंगे सनी देओल!, मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार

फिल्म में सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू के रूप में सान्या मल्होत्रा, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में फातिमा सना शेख और जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के रूप में नीरज काबी भी हैं। बता दें कि सैम मानेकशॉ ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )