श्रावस्ती: 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

91

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष  गिलौला व पुलिस टीम के द्वारा थाना गिलौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/23 धारा 306,323,506 आईपीसी से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त बुधई पुत्र फकीरे निवासी भटपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को मैरिया तिराहे पर से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
बुधई पुत्र फकीरे निवासी भटपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच ।

*गिरफ्तारी का स्थान* –
मैरिया तिराहे पर

*गिरफ्तारी टीम* –
1.थाना थानाध्यक्ष  श्री उमेश सिंह थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
2.व0उ0नि0 श्री रमेश सिंह थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
3.हे0का0 जलालुद्दीन गिलौला जनपद श्रावस्ती।
4.का0 प्रिंस कुमार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती