UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने X पर नाम के आगे लिखा ‘सर्वेंट’, कहा- हां…मैं जनता का नौकर, राजा हैं अखिलेश यादव

175

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ‘सर्वेंट’ शब्द को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर से ‘सर्वेंट’ डिप्टी सीएम बताए जाने के बाद ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपना बायो बदल लिया है। उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपने नाम के आगे ‘सर्वेंट’ (Servant) लगा दिया है।

डिप्टी सीएम को कहा था सर्वेंट

दरअसल, अखिलेश यादव ने उप मुख्यमंत्री को सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा है। गुरुवार को लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे अखिलेश यादव ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के जेपी एनआईसी प्रकरण के बयान पर कहा कि हम लोग सर्वेंट डिप्टी सीएम का जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने अस्पतालों का सत्यानाश कर दिया। एक भी गरीब का लोहिया या सिविल जैसे सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो रहा है।






Also Read: विश्व में शांति की गारंटी है सनातन धर्म, भारत की संत शक्ति कभी पलायन का रास्ता नहीं अपनाती: योगी

सपा प्रमुख ने कहा कि आज मैं बाराबंकी के रसूलाबाद जाऊंगा, वहां सीएचसी में समाजवादियों की लगाई लिफ्ट देखूंगा कि वो चल रही है कि नहीं। सरकार ने सीएचसी के आधुनिकीकरण की बात कही थी। सर्वेंट सीएम का जवाब इसलिए नहीं देते हैं कि कोई अगर जिम्मेदार है तो स्वय मुख्यमंत्री हैं। म्यूजियम और रिवर फ्रंट की जो बर्बादी हो रही है तो क्या सरकार से वसूला नहीं जाना चाहिए।

डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा चीफ ने सही कहा है। मैं जनता का सेवक और नौकर हूं, लेकिन अखिलेश यादव तो राजघराने में पैदा हुए राजा हैं। उन्होंने जनता का नौकर बताने के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया।



Also Read: योगी राज में रोशन हो रहा उत्तर प्रदेश, इन योजनाओं में सरकार ने रचा कीर्तिमान

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश को आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है, सिर्फ कोरी बयानबाजी करना जानते हैं। कहा कि, अखिलेश तो राज परिवार से हैं, उनके पिता कई बार मुख्यमंत्री रहे, वे स्वयं भी सीएम रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )