अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर भरा हुंकार

300

रिपोर्ट: विमलेश पटेल

महराजगंज। जिला मुख्यालय पर धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजबंशी शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार मार्च से अब तक रसोइयों का मानदेय नहीं दिया है।जो सरासर अन्याय है।मानदेय नहीं मिलने से सभी रसोइया भुखमरी के कगार पर है।यदि उत्तर प्रदेश की सरकार रसोइयों का मानदेय जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया तो सभी रसोइया लखनऊ में एम०डी०एम० कार्यालय का घेराव करने के लिये बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष बिन्दू देवी ने कहा कि रसोइयों के साथ उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ तो हम रसोइया आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिये बाध्य होगें।जिला महासचिव सरस्वती देवी ने कहा कि हम रसोइया विद्यालय की साफ-सफाई एवं स्वच्छ भोजन बनाकर खिलाती है फिर भी उत्तर प्रदेश की सरकार समय से मानदेय का भुगतान नहीं करती है।

अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ की मुख्य मांगे।

1-मार्च से अबतक बकाया मानदेय दिया जाय।

2-मई एवं जून का मानदेय सभी रसोइयों को दिया जाय।

3- रसोइयों का मानदेय कम से कम दस हजार रूपया दिया जाय।

4-रसोइयों को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय एवं उनकी सेवा नियमावली बनाया जाय।

5-जिस विद्यालय रसोइयों की मृत्यु एवं त्याग पत्र देने से रिक्त जगह को भरा जाय।

6प्रत्येक माह रसोइयों का मानदेय दिया जाय। धरने को विजयलाल,जवाहिर कन्नौजिया,कौशिल्या तिवारी,दुर्गावती,दीजानाथ दूबे,शीला,पुनीता इत्यादि रसोइया ने सम्बोधित किया।धरने में शत्रुध्न गुप्ता,खुड़बुड़,रीता शर्मा,शकुन्तला, शोभा,विमला,ऊषा आदि रसोइया उपस्थित थी।