भूकंप व इमारत ढहना आपदा (सीएसएसआर) में बचाव कार्य पर एनडीआरएफ द्वारा जनपद कुशीनगर में किया गया मेगा मॉक ड्रिल

110

*कुशीनगर:* कुशीनगर के अपर जिलाअधिकारी के देखरेख में सदर तहसील  के गीता इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल कुशीनगर में भूकंप व इमारत ढहाना आपदा (सीएसएसआर) पर एनडीआरएफ के *उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्ग दर्शन में  रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के *उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार* के नेतृत्व में एनडीआरएफ गोरखपुर टीम व लोकल पुलिस, होमगार्ड, फायर डिपार्टमेंट, वेटरनरी डिपार्टमेंट,आपदा मित्र,कुशीनगर और स्कूल के लोगों के द्वारा द किसी भी प्रकार की भूकंप व इमारत ढहने पर खोज,राहत व बचाव कार्य हेतु मॉक व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ संयुक्त अभ्यास किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों को अमूल्य जीवन की रक्षा करना सभी रिस्पांस एजेंसी का रिस्पांस चेक करना वह सभी  होल्डर के बीच में आपसी सामान्य स्थापित करना है। तथा इस मेगा मॉक अभ्यास द्वारा खोज राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कर्मियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है इसमें इस मेगा मॉक पर आधारित मॉक अभ्यास के दौरान श्री वैभव मिश्रा एडीएम फाइनेंस (एफ/आर) कुशीनगर, डॉ सुरेश पटरिया सीएमओ कुशीनगर,एसडीएम सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एनडीआरएफ के उप कमांडेंट संतोष कुमार, निरीक्षक गोपी गुप्ता,उप निरीक्षक जय प्रकाश कुमार एवं अन्य रेस्क्यूर मौजूद रहे।इस मॉक ड्रिल के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  के साथ कुशीनगर आपदा एक्सपर्ट रवि प्रताप राय के सहयोग से एनडीआरएफ के निरीक्षक गोपी गुप्ता 30 रेस्क्यूर के साथ इस मॉक ड्रिल को संपन्न किया गया।