कलेक्टर, अरुण कुमार परमार व पुलिस अधीक्षक, मो. यूसुफ कुरैसी के निर्देशन में टास्क फोर्स द्वारा अवैध रेत उत्खनन / परिवहन के विरूद्ध की गई छापामार कार्यवाही

99

सिंगरौली मध्य प्रदेश। *अवैध रेत परिवहन  के विरुद्ध वन मण्डल अधिकारी (डी.एफ.ओ.) सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा एवं खनिज अधिकारी. श्री ए.के.राय द्वरा की गई कार्यवाही।*

*अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही*

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली, श्री अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक, श्री यूसुफ कुरैशी, जिला सिंगरौली को निरन्तर खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। तत्संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक  सिंगरौली के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व, वन विभाग एवं खनिज की चार टीमों का गठन किया गया।

दिनांक 13.10.2023 की रात्रि में तहसील – सिंगरौली अन्तर्गत बैढन क्षेत्र, तहसील-देवसर अन्तर्गत बरगवां क्षेत्र एवं देवसर क्षेत्र, तथा तहसील-चितरंगी अन्तर्गत नौडिहवा एवं गढ़वा क्षेत्र में टीम भेजकर औचक छापामार की कार्यवाही की गई। छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस चौकी नौड़िहवा, थाना गढवा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम झरकटा में दो टिपर क्रमांक UP64876668 एवं 0D15G9205 तथा ग्राम तमई में बिना नम्बर एक पॉवर ट्रेक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर पुलिस चौकी नौडिहवा, परिसर में खड़ा किया गया है।

इसी क्रम में थाना जियावन अन्तर्गत ग्राम चकुआर में बिना नम्बर एक सोनालिका ट्रेक्टर तथा ग्राम समदा में बिना नम्बर एक पॉवर ट्रेक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर थाना जियावन, जिला सिंगरौली परिसर में खड़ा किया गया है। कुल 05 वाहनों के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा के तहत कार्यवाही सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है तथा खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय सिंगरौली के समक्ष किया जावेगा।

*छापामार की कार्यवाही में शामिल रहे।*

*तहसील – सिंगरौली* अन्तर्गत बैढन क्षेत्र में की गई कार्यवाही में खनिज अधिकारी श्री ए. के. राय, उप वनमण्डल अधिकारी श्री एस.डी. सोनवानी, तहसीलदार श्री रमेश कोल एवं पुलिस बल से सउनि रामसजीवन वर्मा, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह, आर. अरुण वास्कले, रावेन्द्र तिवारी, प्रशांत मिश्रा ।

*तहसील – देवसर* अन्तर्गत बरगवां क्षेत्र एवं देवसर क्षेत्र में की गई कार्यवाही में प्रभारी खनि निरीक्षक श्री मुनेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री प्रदीप सिंह, रेन्जर ( वन विभाग ) श्री सागर शुक्ला एवं पुलिस बल से सउनि स्वतंत्र रावत, प्र.आर. शिवकुमार सिंह, हृदयलाल पाण्डेय, आर. सोभाल वर्मा, पवन मेहरा,  ।

*तहसील – चितरंगी* अन्तर्गत नौड़िहवा एवं गढवा क्षेत्र में की गई कार्यवाही में- सहा खनि अधिकारी श्री कपिल मुनि शुक्ला, सहा. खनि अधिकारी श्री विद्याकान्त तिवारी, तहसीलदार श्री आर.डी. बंसल, नायब तहतसीलदार श्री बुद्धसेन माझी, रेन्जर ( वन विभाग ) श्री सुखलाल साकेत, रविशंकर सिंह एवं पुलिस बल से सउनि हरिशचन्द्र, रामभुवन मिश्रा प्र.आर. रामबहोर रावत,पुष्पेन्द्र सिंह, शिवकुमार,रामकृष्ण बागरी, दीपक परस्ते,  आर. केशर सिंह, सुधीर सिंह, संदीप वर्मा, तेजप्रताप सिंह, प्रशांत केशरी।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा