PM मोदी के लिखे ‘गरबा’ गीत पर बना म्यूजिक वीडियो रिलीज, ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज

171

कल यानी रविवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह इसकी धूम देखने को मिल रही है। वहीं, कहीं पर मां की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी चल रही है तो कहीं गरबा के लिए जगहों को सजाया जा रहा है। कल से अगले नौ दिनों तक जगह-जगह गरबा खेला जाएगा। इस बीच जैकी भगनानी के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिखे एक गरबा गीत (Garba Song) पर आधारित म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है।

पीएम मोदी की कविता से मिली प्रेरणा

एक्टर जैकी भगनानी के अनुसार, यह गाना नवरात्रि के त्योहार के लिए एक अलग माहौल तैयार कर रहा है। यह गरबा ट्रैक इस उत्सव के रंग में रंगा है और पीएम नरेंद्र मोदी की एक कविता से प्रेरणा लेते हुए इस गाने को तैयार किया है। प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया यह गाना नवरात्रि के त्योहार के बारे में बताता है, जो अलग-अलग राज्यों के लोगों की संस्कृतियों और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करता है।

 

इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और इसे कम्पोज तनिष्क बागची ने किया है। जैकी भगनानी ने इस गाने को लेकर बात करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस उल्लेखनीय संगीत परियोजना का हिस्सा बनना मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है। ‘गरबो’ गाने में हमारी सांस्कृतिक और नवरात्रि की भावनाओं को देखा जा सकता है। इसके साथ ही इस गाने में आपको संगीत की ताकत का भी पता चलेगा।

ध्वनि भानुशाली को पसंद आया गाना

इस गाने की सिंगर ध्वनि भानुशाली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा हुआ गरबा गाना बहुत पसंद आया। हम एक फ्रेश लय, रचना साथ एक गीत बनाना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने चैनल का भी आभार जताया।

Also Read: Sam Bahadur Teaser: देशभक्ति के जुनून से भरपूर है सैम बहादुर का टीजर, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में जंच रहे विक्की कौशल

वहीं, ध्वनि भानुशाली को टैग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘धन्यवाद गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए, जो मैंने सालों पहले लिखी थी। यह कई यादों को वापस लाता है। मैंने कई सालों से कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )