प्रधान मंत्री आवास योजना में गजब का धांधली पुराना मकान दिखाकर पैसे की हो गयी निकासी, घर पर चुना लगाकर ओड़वालिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगाया लाखो का चूना..

1128

महराजगंज। निचलौल ब्लाक अंतर्गत ओड़वलियां में प्रधान मंत्री आवास योजना में अपात्रो को पात्र बनाने में कोई कसर छोड़ा नही गया हैं वर्षो पुरानी मकानों को प्लास्टर और रंगाई-पोताई कराकर सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया गया हैं।आइये प्रकाश डालते हैं मामलों पर।
*मामला नम्बर एक:मुन्नी देवी पत्नी गणेश।*

मुन्नी देवी का एक मंजिला मकान उनके बताने के अनुसार तीन साल पुराना हैं लेकिन पैसे के अभाव में दो मंजिला नही हो पाया था।जैसे ही प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला हैं एक कमरा ऊपर सीमेंट सेड डलवाकर नीचे प्लास्टर करवाकर रंगाई-पोताई कर दिया गया हैं और कागज में नया मकान दिखाकर सरकारी पैसे को हजम कर लिया गया हैं.
*मामला नम्बर दो:रंभा पत्नी अशोक।*

रंभा देवी का मकान आसपास के लोगो के बताने के अनुसार वर्षो पुरानी हैं।पुराना होने के कारण छत के प्लास्टर के कुछ हिस्से टूटते नजर आए।रंभा देवी के पास वर्षो पुरानी दो कमरे का पक्का मकान हैं जिसमे आधे हिस्से का मात्र आगे का हिस्सा प्लास्टर करके रंगाई कर दिया गया हैं लेकिन मौके पर देखने पर स्पष्ठ हो जा रहा हैं कि मकान वर्षो पुरानी हैं।


*मामला नम्बर तीन:गिलासी देवी पत्नी जय प्रकाश।*

गिलासी देवी अपने मेहनत से पांच कमरे का पक्का मकान वर्षो पहले बना रखा हैं लेकिन पैसे के अभाव में आगे का हिस्सा(ओसारा)नही बन पाया था।जैसे ही प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला हैं पांचो कमरे में रंगाई-पोताई का काम प्रगति पर हैं  और आगे के हिस्से(ओसारा)का छत लगाने की तैयारी हो रही हैं।


आइये जानते हैं लोक सेवक से लेकर जनसेवक तक ने क्या कहा।

*ग्राम विकास अधिकारी मनोज प्रजापति।*

प्रधानमंत्री आवास योजना के इस खेल में ग्राम विकास अधिकारी मनोज प्रजापति ने बताया कि इन सभी पात्र  व्यक्तियों का चयन बहुत ही पारदर्शिता के साथ किया गया हैं यह सभी लोग आवास के लिए पात्र व्यक्ति हैं।अब सवाल यह उठता हैं कि जब एक मंजिला और कई कमरों के मकान मालिक प्रधान मंत्री आवास योजना का पात्र व्यक्ति हैं तो झोपड़ी में बसर करने वाले किस श्रेणी में आएंगे।विभागीय जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी मनोज प्रजापति बहुत ही सुलझे और अनुभवी ग्राम विकास अधिकारी हैं तभी तो इतने कठिन काम को भी इतनी सरलता से अपने आखिरी मुकाम तक पहुँचाने में सफर दिख रहे हैं।
*ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने क्या कहा।*

ग्राम प्रधान मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवाज योजना में पात्र व्यक्तियों का ही चयन किया गया हैं सभी लोग पात्र हैं।

*रोजगार सेवक घनश्याम कनौजिया सवालों से भागते नजर आए।*

प्रधान मंत्री आवास योजना में रोजगार सेवक का भी भूमिका होता हैं।जब उनसे पूछा गया तो सवालों को दरकिनार करते हुए जबाब देने से भागते नजर आए।
*समाजसेवी द्वारा जिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही की मांग।*

समाजसेवी अंकित कुमार ने ओड़वलिया में अपात्रो को पात्र बनाकर प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने पर जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया हैं।

Mnt न्यूज़ टीम के पड़ताल में जो साक्ष्य निकलकर आये हैं उससे यह स्पष्ठ हैं कि बहुत ही बारीकी से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रो को दिया गया हैं।