श्रावस्ती: 500 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रुपया 1,50,000) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

69

*श्रावस्ती।* पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा मय हमराह टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नई बाजार सन्तकबीर स्कूल के पास पहुचे कि सामने बने प्रधानमंत्री आवास के पास एक व्यक्ति झोला लिये बैठा हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस वालो द्वारा घेर घार कर रोक लिया गया तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम दद्ददन उर्फ कौशल सोनार पुत्र अशोक निवासी सन्तकबीर स्कूल के सामने प्रधानमंत्री आवास नई बाजार कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती बताया इसके पास मौजूद झोले के विषय में पूछा गया तो बताया कि इसमें चरस है इसलिये डरवश भाग रहा था, हाथ में लिए झोले की तलाशी ली गयी तो झोले से 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 513/2023 धारा 8/20 NDPS.Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी का स्थान*

नई बाजार संतकबारी स्कूल प्रधानमंत्री आवास की तरफ थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*

दद्ददन उर्फ कौशल सोनार पुत्र अशोक निवासी सन्तकबीर स्कूल के सामने प्रधानमंत्री आवास नई बाजार कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी* –
500 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रुपया 1,50,000)

*गिरफ्तारी टीम*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

2.उ0नि0 श्री बृजेश सिह चौकी प्रभारी कस्बा व थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

3. हे0का0 ज्ञानेन्द्र यादव थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।

4.का0 संजीव भारती थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।