बस्ती: रूधौली CHC के आस-पास अवैध रूप से संचालित हैं कई पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर

374

बस्ती के रूधौली ब्लॉक क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्र धड़ल्ले से चल रहे हैं।

बस्ती जिले के रूधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली के सामने संचालित अवैध रूप से स्कैनिंग/अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथालॉजी व बीच बाजार में एक्सरे, पैथोलॉजी, ईसीजी व डिजिटल एक्सरे सेंटर का खुलेआम साइनबोर्ड लगाकर मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर में रेडियोलॉजिस्ट नहीं रहते हैं।

बताया तो यहां तक जाता है कि विकास खण्ड रुधौली क्षेत्र के कईयों पैथालॉजी व झोलाछाप द्वारा दुकान सजाकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चर्चा तो यहां तक है कि जिले के समस्त जिम्मेदारों को समस्त अवैध कार्यों की जानकारी पूर्व से ही रहती है परन्तु करेंसी की चमक व कड़क के आगे उन्हें कुछ दिखाई सुनाई नहीं पड़ता जो जांच का विषय है।

मनमानी: जान से खिलवाड़: अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेंटर के संचालन से मरीज परेशान

स्वास्थ्य विभाग की कृपा से जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड व पैलोलॉजिकल जांच सेंटरों की चांदी कट रही है तो दूसरी ओर ऐसे सेंटरों के कारनामो से मरीजों की जान सांसत में फंस रही है। दरअसल अप्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा संचालित हो रहे ऐसे सेंटरों की गलत रिपोर्टिंग से इलाज की दिशा बदल रही है और कई दफे मरीज खतनाक स्थिति में पहुंच रहे हैं। नगर में पग-पग पर संचालित अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलैब जांच सेंटरों का फर्जी तरीके से खूलेआम संचालन हो रहा है। दरअसल यहां के अधिकांश पैथोलॉजी के जांच लैब की स्थापना का खर्च एक चाय के स्टॉल से भी कम पड़ता है।




विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानते हुए आंख मूंदकर

बस्ती जिले के रुधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में कुछ ऐसे अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर है कि जो अवैध रूप से चलाया जा रहे हैं।    जिनके पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं। आखिर यह किसके बल पर चला रहे हैं अवैध अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर।